4.परविंदर अवाना - 33 रन
2014 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी। क्वालीफायर 2 के मुकाबले में चेन्नई का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा था। वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए पंजाब की टीम ने 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
पारी के छठे ओवर में परविंदर अवाना गेंदबाजी के लिए और सुरेश रैना ने उनके ओवर में कुल 33 रन बटोरे। सुरेश रैना ने उस ओवर में 5 चौके और 2 छक्के लगाए जबकि एक रन नो बॉल का मिला।
3.डेनियल सैम्स - 35 रन
इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 के सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के पैट कमिंस ने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स के एक ही ओवर में 35 रन जड़ दिए थे। इस दौरान कमिंस के बल्ले से तो 34 रन आए और एक रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए और डेनियल सैम्स का नाम भी इसमें जुड़ गया।
2.हर्षल पटेल - 37 रन
आईपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के हर्षल पटेल के खिलाफ एक ही ओवर में 37 रन बना दिए। उन्होंने हर्षल पटेल के इस ओवर में 5 ताबड़तोड़ छक्के लगाए और एक चौका लगाया और कुल 37 रन बटोरे। इसके अलावा नो बॉल के भी रन मिले। इस तरह से हर्षल पटेल भी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए।