#3 टिम साउदी
न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउदी पिछले 8 सालों से हर फ़ॉर्मेट में अपनी टीम को सेवाएं दे रहे हैं। साउदी उन पेस गेंदबाज़ों की नस्ल से हैं जो पेस से ज़्यादा स्विंग पर भरोसा करते हैं। वो कीवी टीम के लिए हर फ़ॉर्मेट में स्ट्राइक गेंदबाज़ हैं। टीम साउदी ने 60 टेस्ट, 133 वनडे औ 5द टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है, जिसमें क्रमश: 220, 176 और 62 विकेट हासिल किया है। टिम साउदी और ट्रेट बोल्ट की जोड़ी दुनिया की सबसे घातक तेज़ गेंदबाज़ों की जोड़ियों में से एक है। पिछले डेढ़ साल में साउदी ने 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 30 विकेट हासिल किए हैं। वो न्यूज़ीलैंड की वनडे टीम का भी अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ अक्टूबर 2017 और इस साल इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन किया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में साउदी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इस साल 9 मैच में उन्होंने 11 विकेट हासिल किए हैं