#2 ट्रेंट बोल्ट
पिछले कई सालों से टीम साउदी न्यूज़ीलैंड टीम के संकटमोचक गेंदबाज़ रहे हैं, हांलाकि मौजूदा वक़्त में ये उपाधि ट्रेंट बोल्ट को मिल चुकी है। पिछले 3 सालों से लगातार वो तीनों फ़ॉर्मेट में अपना जलवा बरक़रार रखे हुए हैं। अन्य कीवी गेंदबाज़ों की तरह बोल्ट भी हर हालात का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहे हैं। उनमें हर वो ख़ूबी एक जो एक बेहतरीन गेंदबाज़ में होनी चाहिए। उन्होंने 54 टेस्ट, 66 वनडे और 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें क्रमश: 215, 122 और 37 विकेट हासिल किए हैं। वो घातक पेस गेंदबाज़ी करते हैं और साथ ही साथ वो स्विंग करने में भी माहिर हैं। 2017 से लेकर अब तक उन्होंने 7 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 42 विकेट लिए हैं। इसी दौरान उन्होंने 25 वनडे मैच में 49 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 22 खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेजा है।