कभी कभी गेंदबाज के नाम विकेट लेने , सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी , हैट्रिक लेने के रिकॉर्ड के साथ साथ सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ जाता है। गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण अक्सर ही टीमों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। इसी कड़ी में नज़र डालते हैं ऐसे ही गेंदबाजों पर जिन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं - #1 ईशांत शर्मा - आईपीएल के छठे सीज़न के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में ईशांत शर्मा ने हैदराबाद की ओर से 4 ओवर गेंदबाजी की। इन 4 ओवरों में शर्मा ने 66 रन खर्च किये जो कि आईपीएल में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन खर्च करनृने का रिकॉर्ड है। इस दौरान उनके हाथ कोई विकेट भी नहीं लगा जिसके कारण इनकी इकोनॉमी दर 16.50 रही। इस मैच में रैना के 99 रनों की मदद से 223 रन बनाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 77 रनों से मैच जीत लिया था। #2 उमेश यादव - छठे सीज़न में ही एक और भारतीय गेंदबाज के नाम आईपीएल में शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ा। दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में उमेश यादव ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 4 ओवरों में ही 65 रन दिए और एक भी विकेट उनके हाथ नहीं लगा। इस मैच में यादव की इकोनॉमी दर 16.25 रही। #3 संदीप शर्मा - आईपीएल के सातवें सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में संदीप शर्मा ने पंजाब की ओर से चार ओवर गेंदबाजी की। इन चार ओवरों में उन्होंने 65 रन दिए , लेकिन वो एक विकेट लेने में कामयाब रहे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी दर 16.25 रही। शर्मा के इतने रन गंवाने के बावजूद पंजाब ये मैच 6 रन से जीतने में कामयाब रही। #4 वरुण एरोन - 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने वाले वरूण एरोन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की। इन चार ओवरों में ही उन्होंने 63 रन दिए लेकिन साथ ही उन्होंने 2 विकेट भी लिए। इस मैच में इनकी इकोनॉमी 15.75 रही। दिल्ली ये मैच 87 रन से हार गई थी। #5 अशोक डिंडा - आईपीएल के छठे सीज़न में अशोक डिंडा पुणे वॉरियर्स की ओर से खेले। 13 अप्रैल को मुंबई में खेले गए मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की। वो इन चार ओवरों में 63 रन गंवा बैठे और एक भी विकेट नहीं निकाल सके जिसकी वजह से इनकी इकोनॉमी दर 15.50 रही।