यूँ तो आईपीएल मुख्यतः बल्लेबाजों का खेल है लेकिन बिना बेहतरीन गेंदबाजी के मैच का रुख अपनी ओर करना लगभग मुश्किल है। आईपीएल के इतिहास पर एक नज़र अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर :
#1 लसिथ मलिंगा
आईपीएल के पिछले 9 सीज़न मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके लसिथ मलिंगा इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 110 मैचों की इतनी ही पारियों में 19.01 की औसत से 154 विकेट चटकाए हैं। 6.86 का इकोनॉमी रेट रखने वाले लसिथ मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 है। वह एक पारी में चार बार 4 विकेट और 1 बार पांच विकेट ले चुके हैं। मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर(8) भी फेंक चुके हैं।
#2 अमित मिश्रा
डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 126 मैच खेल चुके अमित मिश्रा आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। मिश्रा अपने आईपीएल करियर में 24.33 की औसत से 134 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। 7.41 की इकोनॉमी दर रखने वाले इस खिलाड़ी का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट रहा है। दायें हाथ का ये लेगब्रेक गेंदबाज एक ही पारी में 3 बार चार विकेट और 1 बार पांच विकेट ले चुका है।
#3 हरभजन सिंह
दायें हाथ के ऑफ-ब्रेक स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए 136 मैचों की 134 पारियों में 127 विकेट चटकाये हैं। अपने आईपीएल करियर में 26.65 का गेंदबाजी औसत और 6.95 की इकोनॉमी दर रखने वाले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान भज्जी एक पारी में 1-1 बार चार और पांच विकेट झटक चुके हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 है।
#4 पियूष चावला
6 सीज़न किंग्स इलेवन पंजाब और 4 सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल चुके पियूष चावला 129 मैचों की 128 पारियों में 126 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके हैं।इस दौरान चावला 2 बार चार चार विकेट झटक चुके हैं मगर एक ही पारी में 5 विकेट हासिल करने में कामयाबी नहीं मिली। 25.88 की औसत से गेंदबाजी कर चुके चावला का इकोनॉमी रेट 7.63 है। इस स्पिनर गेंदबाज का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है।
#5 ड्वेन ब्रावो - 122 विकेट
#6 भुवनेश्वर कुमार - 111 विकेट
#7 आशीष नेहरा - 106 विकेट
#8 आर विनय कुमार - 103 विकेट
#9 ज़हीर खान - 102 विकेट
#10 आर अश्विन - 100 विकेट