क्रिकेट में गेंदबाजी औसत उस समय काम आती है जब दो गेंदबाजों के बीच तुलना करनी हो कौन टीम के लिए किफायती साबित हो रहा है। गेंदबाजी औसत विकेट निकालने के लिए खर्चे किए गए रनों को ध्यान में रखकर दर्शाया जाता है। आईपीएल में इन आंकड़ों का महत्व और भी बढ़ जाता है। आइये नज़र डालते हैं आईपीएल के किफायती गेंदबाजों पर - #1 डग बोलिंजर : 2010 से लेकर 2012 तक आईपीएल खेल चुके डग बोलिंजर ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दो-तीन सालों में 27 मैच खेले। इस छोटे मगर असरदार आईपीएल करियर के दौरान ये गेंदबाज 37 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहा। इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का औसत 18.72 है जो कि आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है। 7.21 की इकोनॉमी रखने वाले इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट है। #2 दिमित्री मस्कारहेनास : आईपीएल के पहले सीज़न से लेकर छठे सीज़न तक किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मस्कारहेनास ने इन टीमों के लिए 13 मैच खेले। अपने आईपीएल कैरियर के दौरान इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने 18.73 की औसत से 19 विकेट लिए। गेंदबाजी औसत के मामले में ये खिलाड़ी दूसरे पायदान पर है। जबकि 25 रन खर्च कर 5 विकेट लेने वाले मस्कारहेनास का इकोनॉमी रेट 6.93 है जो कि सम्मानजनक है। #3 लसिथ मलिंगा : पिछले 9 सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेल चुके मलिंगा आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने 110 मैचों में 19.01 की औसत से 154 विकेट निकाले हैं। 6.86 की इकोनॉमी रखने वाले इस गेंदबाज का औसत आईपीएल इतिहास में तीसरे नम्बर पर है। लसिथ मलिंगा इस सूची में स्थान पाने वाले अकेले गेंदबाज हैं जिन्होंने 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने ही 50 से ज्यादा मैच खेलकर अपना औसत टॉप दस की सूची में रखा है #4 परवेज़ महरूफ : 2008 से 2010 तक दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल खेल चुके इंग्लैंड के गेंदबाज परवेज महरूफ 20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 20 मैचों में 19.25 की औसत से 27 विकेट अपने खाते में दर्ज किए। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर 3 विकेट रहा है। #5 चामिंडा वास : इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने 2008 से लेकर 2010 तक डेक्कन चार्जर्स की ओर से आईपीएल खेला है। इन्होंने 13 मैचों में 19.72 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किये।इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 3 विकेट है। अन्य गेंदबाज जिनका औसत शानदार रहा है -