इंडियन प्रीमियर लीग में हर टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत होती है जो कम गेंदे फ़ेंकते हुए जरूरत के समय विकेट निकाल सके। ये तुलना करने के लिए गेंदबाज का स्ट्राइक रेट देख जाता है। आइये इसी कड़ी में नज़र डालते हैं सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट रखने वाले गेंदबाजों पर -
#1 आशीष रेड्डी :
2012 से 2016 के दौरान डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके आशीष रेड्डी ने इन पांच सीज़न में 31 मैच खेले। रेड्डी ने 31 मैचों में 22.00 की औसत से 18 विकेट लिए। 9.06 की इकोनॉमी दर रखने वाले इस गेंदबाज का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 14.5 है जो कि आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है। इस गेंदबाज का स्ट्राइक रेट इस ओर इशारा करता है कम गेंदें फ़ेंकते हुए इन्होंने ज्यादा विकेट निकाली।25 रन देकर 3 विकेट निकालने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रखने वाले रेड्डी ने 43.4 ओवर फेंके हैं। #2 इमरान ताहिर : दिल्ली डेयरडेविल्स और राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए 2014 से खेल चुके इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने अब तक 32 मैच खेले हैं। इन 32 मैचों में इन्होंने 119.2 ओवर फ़ेंकते हुए 21.10 के औसत से 47 विकेट अपने नाम किये हैं। 8.31 की सम्मानजनक इकोनॉमी रखने वाले इस गेंदबाज का स्ट्राइक रेट 15.2 है। #3 क्रिस वोक्स : पिछले सीज़न में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से आईपीएल खेल चुके क्रिस वोक्स ने अब तक 13 मैच खेले हैं। इन 13 मैचों में इन्होंने 44 ओवर फ़ेंकते हुए 22.70 की औसत से 17 विकेट निकाले। 8.77 की इकोनॉमी दर रखने वाले इस युवा खिलाड़ी का गेंदबाजी स्ट्राइक रेट 15.5 है। इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महज़ 6 रन देकर 3 विकेट है। #4 परवेज महरूफ : दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल के पहले तीन सीज़न खेल चुके इस गेंदबाज ने सिर्फ 20 मैच खेले। इस दौरान 20 मैच खेलते हुए इन्होंने 70 ओवर फेंके जिनमें 19.25 की औसत से 27 विकेट अपने नाम किये।अपने आईपीएल करियर में 34 रन देकर 3 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज का स्ट्राइक रेट 15.5 है। #5 डग बोलिंजर : 2010 से लेकर 2012 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले डग बोलिंजर इन तीन सीज़न में 27 मैच खेले। इन 27 मैचों में उन्होंने 96 ओवर फ़ेंकते हुए 18.72 की औसत से 37 विकेट अपने नाम किये। 15.5 का बेहतरीन स्ट्राइक रेट रखने वाले इस गेंदबाज की इकोनॉमी 7.21 है जो कि आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है।