इंडियन प्रीमियर लीग का ग्यारहवें सीज़न शुरू होने में अब बस एक हफ्ता ही रह गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बारी है पिछले दस सीज़न के सबसे किफायती गेंदबाजों से रूबरू होने की। इसी कड़ी में नज़र डालते हैं एक पारी में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी दर रखने वाले गेंदबाजों पर : #1 फिडेल एडवर्ड्स : आईपीएल के दूसरे सीज़न में फिडेल एडवर्ड्स ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी दर का रिकॉर्ड कायम किया। 19 अप्रैल 2009 को केपटाउन में डेक्कन चार्जर्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में एडवर्ड्स ने 4 ओवर फेंके। इन 4 ओवरों में उन्होंने महज़ 6 रन खर्च किये, इस बीच एक मेडन ओवर भी उन्होंने फेंका। हालांकि वो कोई विकेट नहीं ले सके। इस मैच में उनकी इकोनॉमी 1.50 रही जो कि आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। #2 आशीष नेहरा : 2009 में ही दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे आशीष नेहरा ने भी सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट अपने नाम दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के ब्लूमफोंटीन में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में नेहरा ने 4 ओवर 1 मेडन फ़ेंकते हुए महज़ 6 रन गवांए। इस तरह से इनकी इस मैच में इकोनॉमी रेट 1.50 रही। #3 यूसुफ पठान : आईपीएल के तीसरे सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए यूसुफ पठान ने भी सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी दर की बराबरी की। नागपुर में राजस्थान रॉयल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेले गए मुकाबले में यूसुफ पठान ने 2 ओवर फेंके। इन 2 ओवरों में 1.50 की इकॉनामी रेट से सिर्फ 3 रन खर्च किए। #4 जैक कैलिस : तीसरे सीज़न में ही जैक कैलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट की फेहरिस्त में अपना योगदान भी दर्ज करवाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में जैक कैलिस ने 2 ओवर फेंके। इन 2 ओवरों में इन्होंने 1 ओवर मेडन डालकर महज़ 3 रन खर्च किये और 2 विकेट भी लिए। इस मैच में कैलिस की इकोनॉमी दर 1.50 रही। #5 जेपी डुमिनी : 2011 के आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए जेपी डुमिनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 2 ओवर फ़ेंकते हुए महज़ 3 रन दिएये। डुमिनी ने इस मैच में महज 1.50 की इकोनॉमी से रन दिए और 1 विकेट भी अपने नाम किया।