क्रिकेट में गेंदबाज की इकोनॉमी दर ये दर्शाती है कि गेंदबाज विकेट निकालने के लिये कितने गेंद फेंक रहा है। दूसरे शब्दों में कहें तो कितनी गेंद फेंक कर गेंदबाज विकेट ले पा रहा है। इसी अनुपात के आधार पर गेंदबाज की तुलना की जाती है कि वो कितना उपयोगी साबित हो रहा है। आईपीएल में इसका महत्व और बढ़ जाता है जब विपक्षी टीम को कम ओवरों में पवेलियन भेजना हो।आइये नज़र डालते हैं आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी वाले गेंदबाजों पर - #1 सुनील नारेन : 2012 में कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से आईपीएल में कदम रखने वाले सुनील नारेन ने पहले साल ही अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। सुनील नारेन ने पिछले छः सालों में अपनी गेंदबाजी की धार बनाये रखी है। अपने आईपीएल कैरियर के दौरान 82 मैच खेल चुके नारेन ने 21.37 की औसत से 95 विकेट लिए हैं। इस दौरान वो इकोनॉमी दर के मामले में 6.33 की इकोनॉमी रेट के साथ पहले पायदान पर हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट है। उन्होंने 6 बार चार विकेट लिए हैं और एक बार 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। #2 शॉन पोलक : आईपीएल के पहले सीज़न में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके शॉन पोलक अपने छोटे मगर प्रभावकारी आईपीएल करियर के दौरान 13 मैचों में 27.36 के औसत के साथ 11 विकेट ले चुके हैं। पोलक 6.54 की इकोनॉमी दर के साथ फेहरिस्त मेंं दूसरे स्थान पर हैं। #3 रविचंद्रन अश्विन : भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 2009 से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राइज़िंग पुणे सुपरजोइंट्स से खेल चुके हैं। अपने आईपीएल करियर के दौरान 111 मैच खेल चुके अश्विन ने 24.99 की औसत से 100 विकेट लिए हैं। 34 रन देकर 4 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शन करने वाले अश्विन का इकोनॉमी रेट 6.57 है। #4 अनिल कुंबले : पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले ने तीन साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से आईपीएल खेला। इस दौरान 42 मैच खेलकर 23.51 की औसत से 45 विकेट अपने नाम करने वाले कुंबले का इकोनॉमी रेट 6.57 है। दो बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने वाले कुंबले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5 रन देकर 5 विकेट का है #5 ग्लेन मैक्ग्रा : एक साल मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल खेलने वाले ग्लेन मैक्ग्रा ने उस दौरान 14 मैच खेल कर 12 विकेट लिए। इन मैचों में एक बार 4 विकेट लेने वाले मैक्ग्रा की इकोनॉमी दर 6.61 रही। अन्य गेंदबाज जिनकी इकोनॉमी सर्वश्रेष्ठ रही -