IPL : इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज

आईपीएल में गेंदबाजों को अपना महत्व साबित करने के लिए विविधता और निरंतरता के साथ-साथ एक दो मैच में बहुत अच्छी गेंदबाजी की भी जरूरत होती है। ऐसे गेंदबाज जो अपने अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं उनकी मांग आईपीएल में हमेशा बनी रहती है। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ गेंदबाजों पर जिन्होंने एक पारी में सर्वाधिक बार चार विकेट लिए हैं - #1 सुनील नारेन - 2012 से आईपीएल कैरियर की शुरुआत करने वाले सुनील नारेन कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से अब तक 82 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 21.37 की औसत से 95 विकेट लिए हैं। 6.33 की इकोनॉमी दर रखने वाला ये गेंदबाज 6 बार 4 विकेट अपने नाम कर चुका है और 1 एक बार 5 विकेट ले चुका है। #2 लसिथ मलिंगा - 2009 से 2017 तक मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके मलिंगा ने अपने आईपीएल करियर में 110 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 19.07 की औसत से सर्वाधिक विकेट (154) लिए। साथ ही वो सर्वाधिक मेडन ओवर (8) फेंकने वाले गेंदबाज भी हैं। 4 पारियों में 4 विकेट अपने नाम कर चुके इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 15 विकेट है। #3 लक्ष्मीपति बालाजी - चेन्नई सुपर किंग्स ,किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से 2008 से लेकर 2014 तक के अपने आईपीएल कैरियर के दौरान बालाजी ने 73 मैच खेले। इन 73 मैचों में बालाजी ने 26.68 की औसत से 76 विकेट लिए। 3 बार 4 विकेट अपने नाम दर्ज कर चुके बालाजी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट है। 1 बार पांच लेने वाले इस गेंदबाज का इकोनॉमी रेट 8.04 है। #4 रविन्द्र जडेजा - राजस्थान रॉयल्स , कोच्चि टस्कर्स , गुजरात लायंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों में शामिल रहे जडेजा ने अब तक 138 मैच खेले हैं। अपने 10 साल के आईपीएल करियर के दौरान ये ऑलराउंडर 30.56 की औसत से 82 विकेट अपने खाते में दर्ज कर चुका है। इस दौरान जडेजा ने 3 बार 4 विकेट लिए हैं। एक पारी में 5 विकेट अपने नाम कर चुके रविंद्र जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन महज़ 16 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। #5 अमित मिश्रा - आईपीएल के पहले सीज़न से पिछले सीज़न तक डेक्कन चार्जर्स , दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके मिश्रा इस टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। इन्होंने 126 मैचों में 24.33 की औसत से 134 विकेट लिए हैं। 3 बार चार विकेट ले चुके अमित मिश्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन खर्च कर 5 विकेट है। अन्य चार विकेट लेने वाले गेंदबाज

#6 अनिल मिश्रा - 2 बार
#7 मुनफ पटेल - 2 बार
#8 भुवनेश्वर कुमार - 2 बार
#9 यूसुफ अब्दुल्ला - 2 बार
#10 सोहेल तनवीर - 1 बार