आईपीएल में यूं तो चौके-छक्के पड़ना आम बात है मगर कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने ओवर में बल्लेबाज को विकेटों के बीच एक रन भी चुराने का मौका नहीं दिया। इसी कड़ी में नज़र डालते हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों पर - #1 प्रवीण कुमार : अब तक के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर , किंग्स इलेवन पंजाब , मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके प्रवीण कुमार ने कुल 119 मैच खेले हैं ।प्रवीण कुमार ने 119 मैचों की इतनी ही पारियों में 36.12 की औसत से 90 विकेट झटके हैं। उन्होंने अब तक 420.4 ओवर फेंके हैं जिनमें से 14 ओवर मेडन रहे हैं जो कि आईपीएल के किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंके गए सर्वाधिक मेडन ओवर हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट रहा है। #2 इरफ़ान पठान : किंग्स इलेवन पंजाब , दिल्ली डेयरडेविल्स , चेन्नई सुपर किंग्स , राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और गुजरात लायंस की ओर से खेल चुके इरफान पठान ने अब तक कुल 103 मैच खेले हैं। इरफान पठान ने इन 103 मैचों की 101 पारियों में 33.11 की औसत से 80 विकेट लिए हैं। पठान ने इस दौरान 340.3 ओवर फेंके हैं जिनमें से 10 ओवर मेडन रहे हैं। इरफान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट रहा है। #3 लसिथ मलिंगा : आईपीएल के 110 मैचों में 154 विकेट चटका कर सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्डधारी गेंदबाज मलिंगा ने अब तक 426.2 ओवर फेंके हैं। इन 426.2 ओवरों में उन्होंने 8 ओवर मेडन डाले हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट है। #4 संदीप शर्मा : पिछले पांच सीज़न में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल चुके संदीप शर्मा ने अब तक 8 ओवर मेडन फेंके हैं। संदीप शर्मा ने पांच सीज़न में 56 मैच खेल कर 22.35 की औसत के साथ 71 विकेट निकाले हैं। शर्मा ने इन 56 मैचों में 204.1 ओवर फेंके हैं जिनमें 8 ओवर मैडन डालकर वो इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। #5 धवल कुलकर्णी : पहले सीज़न में ही मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में कदम रखने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस की ओर से भी ये टूर्नामेंट खेला है। कुलकर्णी ने इस दौरान 72 मैचों की 71 पारियों में 24.74 की औसत से 75 विकेट लिए हैं। धवल कुलकर्णी ने अब तक 233 ओवर फेंके हैं जिनमें 7 ओवर मेडन रहे हैं। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट है