आईपीएल में अपनी विविधता और निरंतरता से गेंदबाज कई बार हैट्रिक लेने में कामयाब रहे हैं। कई बार हैट्रिक विपक्षी टीम पर दवाब बढ़ाने के साथ गेंदबाज में आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों पर एक नज़र - अमित मिश्रा : पिछले दस सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स , डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं। 126 मैचों में 24.33 की औसत से 134 विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। मिश्रा ने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए पहली बार हैट्रिक लिया था। दूसरी बार 2011 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की ओर से हैट्रिक ली तो वहीं 2013 में मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए लगातार तीन विकेट चटकाये। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट रहा है। #2 युवराज सिंह : अब तक किंग्स इलेवन पंजाब , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स इंडिया की ओर से आईपीएल खेल चुके युवराज सिंह ने अब तक 120 मैच खेले हैं। 120 मैचों की 71 पारियों में 29.27 की औसत से 36 विकेट अपने नाम कर चुके युवराज अब तक दो बार हैट्रिक ले चुके हैं।अपने आईपीएल करियर में 29 रन देकर 4 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी ने दोनों हैट्रिक पंजाब की ओर से खेलते हुए 2009 में ही ली थीं। #3 एंड्रू टाई : पिछले सीज़न में गुजरात लायंस की ओर से खेलने वाले एंड्रू टाई ने अब तक सिर्फ 6 ही मैच खेले हैं। इन 6 मैचों में 11.75 की औसत से 12 विकेट चटकने वाले इस गेंदबाज ने पिछले साल एक हैट्रिक भी अपने नाम की थी। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट रहा है। #4 मखाया नतिनी : 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 9 मैच खेल चुके इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने भी उस सीज़न में एक हैट्रिक अपने नाम की थी। 9 मैचों की इतनी ही पारियों में 34.57 की औसत से 7 विकेट लेने वाले नतिनी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा है। #5 अजित चंदीला : हरियाणा के इस पूर्व गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2012 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से की। मैच फिक्सिंग में दोषी पाये जाने से पहले राजस्थान के लिए 12 मैचों में 22.00 की औसत से 11 विकेट चटकाने वाले अजित चंदीला ने 2012 में 1 हैट्रिक अपने नाम की। इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट रहा है।