डेजर्ट टी20 चैलेंज : डेवी के चार विकेटों से जीता स्कॉटलैंड, आयरलैंड ने नामीबिया को मात दी

डेजर्ट टी20 चैलेंज में मंगलवार को स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने अपने-अपने मैच जीत लिए। आयरलैंड ने टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में नामीबिया को 5 विकेट से मात दी जबकि स्कॉटलैंड ने टूर्नामेंट के आठवें मैच में नीदरलैंड्स को 7 रन से हराया। अबुधाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने दो गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नामीबिया के कप्तान सरेल बर्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्टीफन बार्ड (32) और वान डर वेस्थुइज़ेन (50) ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। यंग ने अपनी गेंद पर वान का कैच लपककर इस साझेदारी को तोड़ा। वान डर वेस्थुइज़ेन ने सिर्फ 25 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक जमाया। इसके बाद केविन ओ ब्रायन ने बार्ड को लिटिल के हाथों झिलवा दिया। यहां से आयरलैंड ने वापसी की और एक के बाद एक स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। गैरी सिनीमैन (21) ने कुछ देर आयरिश गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिला। देखते ही देखते बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 के स्कोर पर रुक गई। आयरलैंड की तरफ से यंग, लिटिल और ब्रायन ने दो-दो विकेट लिए। डॉकरेल को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पॉल स्टिरलिंग (11) बर्गर की गेंद पर विलियम्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (6) को स्मित ने फ्राईलिंक के हाथों कैच आउट करा दिया। मगर इसके बाद स्टुअर्ट पोयन्टर (38) और केविन ओ ब्रायन (22) ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके आयरलैंड की वापसी कराई। गैरी विलसन ने फिर 28 गेंदों में 3 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उनके साथ एंडी मैकब्राइन 11 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड को इस जीत से दो अंक मिले और हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले केविन ओ ब्रायन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 19।2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स के कप्तान पीटर बोरेन ने टॉस जीतकर स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद ख़राब रही और देखते ही देखते 74 रन पर उसके 5 विकेट आउट हुए। मगर रिची बेरिंगटन (38), क्रैग वॉलेस (21), कॉन डी लांगे (22) और सफ्यां शरीफ (20*) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। नीदरलैंड्स की तरफ से वान डर मर्व, वान मीकेरेन और माइकल रिपों ने दो-दो विकेट लिए। गुग्टें को एक सफलता मिली। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत शानदार रही। बेन कूपर (24) और माइकल रिपों (42) ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। डेवी ने कूपर को शरीफ के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। डेवी ने फिर तीन और विकेट निकाले और नीदरलैंड्स को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने टोबीस विस (0), मैक्स ओ दोवड (12) और पीटर सीलर (12) को अपना शिकार बनाया। नीदरलैंड्स की पूरी टीम 141 रन पर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड की तरफ से डेवी ने चार, जबकि कॉन डी लांगे ने दो विकेट लिए। सफ्यां शरीफ और ब्रैड व्हेल को एक-एक विकेट मिला।