क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में पारी में कम से कम एक बार 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

#2 उमर गुल

पाकिस्तान की ओर से तराशे गए शानदार गेंदबाजों में उमर गुल भी एक हैं। जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से अहम मौकों पर कभी भी निराश नहीं किया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल गेंदबाजी के मामले में किसी से कम नहीं थे। अपनी गेंदबाजी के दम पर उमर गुल विरोधी बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस भेज देने में माहिर थे। पाकिस्तान के लिए उमर गुल ने कई अहम पारियों में मैच जिताऊ योगदान दिया है। मैदान पर घातक गेंदबाजी करने वाले उमर गुल की यॉर्कर गेंदबाजी उन्हें और भी ज्यादा खतरनाक बना देती थी। साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व टी20 मुकाबले में उमर गुल ने सब को हैरानी में ही डाल दिया, जब उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर महज 6 रन देकर 5 विकेट हासिल कर लिए थे। अपने दस साल के क्रिकेट करियर में उमर गुल ने टेस्ट क्रिकेट में 4, एकदिवसीय क्रिकेट में 2 और टी20 क्रिकेट में 2 बार पांच विकेट हॉल हासिल किए हैं।