क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट में पारी में कम से कम एक बार 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

#3 अजंता मेंडिस

श्रीलंका के गेंदबाज अजंता मेंडिस ने भी अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। अपनी गेंदबाजी के दम पर अजंता मेंडिस ने कई मौकों पर टीम को अहम सफलता दिलाई है। वहीं क्रिकेट इतिहास में अजंता मेंडिस एकमात्र ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में दो बार 6 विकेट हॉल लेने में कामयाबी हासिल की है। भारत के खिलाफ साल 2008 में एशिया कप जीतने में अजंता मेंडिस ने श्रीलंकाई टीम की ओर से अहम भूमिका अदा की थी। एशिया कप 2008 के फाइनल मुकाबले में अजंता मेंडिस ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को धराशायी करके रख दिया और 13 रन देकर 6 विकेट अपने नाम कर श्रीलंकाई टीम को जीत दिला दी। अपने क्रिकेट करियर में अजंता मेंडिस ने नौ बार फाइव विकेट हॉल लिया। इसमें से टेस्ट क्रिकेट में चार, एकदिवसीय क्रिकेट में तीन और टी20 क्रिकेट में दो बार पांच विकेट हॉल लिया।