#5 इमरान ताहिर
दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर अपनी फिरकी से तहलका मचाए हुए हैं। अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के चलते इमरान ताहिर अपनी फिरकी में विरोधी बल्लेबाजों को आसानी से फंसाने में सफलता हासिल कर रहे हैं। इमरान ताहिर की गेंदबाजी इतनी शानदार है कि मैदान पर बल्लेबाज भी इमरान ताहिर की गेंदबाजी के आगे चकमा खाकर अपना विकेट गंवा देते हैं। 38 वर्षीय इमरान ताहिर इस सूची में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर अपना स्थान बनाए हुए हैं। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने साल 2017 के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार गेंदबाजी करते हुए सबको हैरानी में डाल दिया था। इमरान ताहिर ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में दो, एकदिवसीय क्रिकेट में दो और टी20 क्रिकेट में एक बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है। टी20 क्रिकेट में बनाया गया उनका एकमात्र फाइव विकेट हॉल साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में आया था। जब उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को घुटने टेकने पर ही मजबूर कर दिया था। इस मुकाबले में इमरान ताहिर ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इमरान ताहिर की गेंदबाजी की बदौलत ही इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर 78 रनों से जीत दर्ज की थी। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: हिमांशु कोठारी