भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह पिछले कुछ महीनों से टीम का अहम हिस्सा बन चुके हैं लेकिन कुलदीप यादव ने माना है कि उनका लक्ष्य केवल सीमित ओवरों तक अच्छा प्रदर्शन करना नहीं है, बल्कि वह भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहते है और टेस्ट क्रिकेट में लगातार लम्बे स्पेल में गेंदबाजी करना उनका लक्ष्य है। भारतीय टीम के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने के लिए एक निजी न्यूज़ एजेंसी से कहा कि मैंने पिछले 6 महीनों में भारत के लिए लगातार अच्छा क्रिकेट खेला है और जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपकी शुरुआत होती है, तो आप क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं। एकदिवसीय के बाद मैं टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए लगातार खेलना चाहता हूँ क्योंकि प्रथम श्रेणी मैचों में मुझे गेंदबाजी में लम्बे स्पेल करना पसंद था, जो मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी करना चाहता हूँ। अगर मुझे यह मौका मिलता है, तो मेरे लिए इससे अच्छा कुछ नहीं होगा क्योंकि मुझे टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय तक गेंदबाजी करना पसंद है। भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट में मौका दिया गया लेकिन एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट में वह भारतीय टीम के लिए अब रेगुलर स्पिनर की भूमिका नजर आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता वनडे में हैट्रिक लेकर अपने आप को एक शानदार युवा स्पिनर साबित किया था। कुलदीप यादव ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 11 एकदिवसीय और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। आगामी भारत और न्यूज़ीलैंड सीरीज में भी वह युज्वेंद्र चहल के साथ भारतीय स्पिन विभाग का नेतृत्व करते हुए नजर आयेंगे। भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज का आगाज़ 22 अक्टूबर से मुंबई के वानखड़े स्टेडियम से होगा।