पाकिस्तान में विराट कोहली का हमशक्ल दिखा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं और भारतीय टीम के कप्तान इस वक्त विराट कोहली हैं, उनके पाकिस्तान में भी काफी फैन्स हैं। जब उनके जैसा ही एक व्यक्ति पिज्जा शॉप पर दिखा, तो फैन्स इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए। पिज्जा शॉप पर कार्य करने वाले एक शख्स का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। 'जस्ट पाकिस्तानी थिंग्स (Just Pakistani Things) नामक एक पेज से यह वीडयो फेसबुक पर डाला गया, जो काफी वायरल हो रहा है।

Ad
Ad

एक निजी भारतीय चैनल ने इस व्यक्ति को कराची के पिज्जा आउटलेट का शहीद-ए-मिल्लत बताया है। इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देखा है। इसके अलावा वीडियो को फेसबुक पर 8 हजार से अधिक लाइक्स मिलने के साथ ही 2 हजार से अधिक लोगों ने शेयर भी किया है। फेसबुक पर लोगों ने इसको लेकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं भी दी। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मौजूदा चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को 124 रनों के बड़े अंतर से हराया है। इस मैच में बारिश ने भी खलल डाला था। इस हार के बाद कई बड़ी चीजें भी घटित हुई। पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ़ द्वारा वीरेंदर सहवाग को अपशब्द बोलने वाला वीडियो आने के बाद भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने उसका जवाब दिया था। टीम इंडिया से हारने के बाद पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उन्होंने अगले दोनों मैचों में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। दोनों देशों के फैन्स चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर एक बार फिर फाइनल में आमने-सामने हों। विराट कोहली के इस वायरल वीडियो पर भी भारत और पाकिस्तान के फैन्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि पाक के खिलाफ मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए टीम की जीत की नींव रखी थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications