BPH vs LNS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के The Hundred मैच के लिए - 23 जुलाई, 2021

The Hundred Dream11 Fantasy Suggestions
The Hundred Dream11 Fantasy Suggestions

मेंस The Hundred टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला 23 जुलाई को Birmingham Phoenix (BPH) और London Spirit (LNS) के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में होने वाला है।

Phoenix की टीम में मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, तो साथ ही में फिन एलेन और इमरान ताहिर के रूप में विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। वो टूर्नामेंट को जीतने के प्रबल दावेदार में से एक हैं। दूसरी तरफ London Spirit टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन करने वाले हैं, तो उनके पास जैक क्राउली, जोश इंग्लिस और डेनियल लॉरेंस जैसे प्लेयर्स मौजूद हैं।

The Hundred (BPH vs LNS) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Birmingham Phoenix

लियाम लिविंग्सटोन, फिन एलेन, मोइन अली, क्रिस कुक, बैनी हॉवेल, टॉम एबेल, क्रिस वोक्स, टॉम हेल्म, इमरान ताहिर, एडम मिल्ने और ढिल्लन पेनिंग्टन।

London Spirit

जो डेन्ली, जोश इंग्लिस, जैक क्राउली, डेनियल लॉरेंस, इयोन मोर्गन, मोहम्मद नबी, रवि बोपारा, मोहम्मद आमिर, मार्क वुड, रुलोफ वैन डर मर्वे और मेसन क्रेन।

मैच डिटेल

मैच - Birmingham Phoenix vs London Spirit

तारीख - 23 जुलाई 2021, 11 PM IST

स्थान - एजबेस्टन, बर्मिंघम

पिच रिपोर्ट

एजबेस्टन में अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलने की संभावना है। पिच के धीमे होने की उम्मीद है और स्पिनर्स का रोल अहम हो सकता है। हालांकि इसके बावजूद लक्ष्य का पीछा करने का ही विकल्प चुनना चाहेंगे, क्योंकि लाइट्स के अंदर चेस करने में आसानी हो सकती है।

BPH vs LNS Hundred Dream11 Prediction Today (The Hundred)

Fantasy Suggestion #1: जोश इंग्लिस, फिन एलेन, इयोन मोर्गन, डेनियल लॉरेंस, मोहम्मद नबी, मोइन अली, लियाम लिविंग्स्टोन, क्रिस वोक्स, इमरान ताहिर, मार्क वुड और मोहम्मद आमिर।

कप्तान- फिन एलेन, उपकप्तान - डेनियल लॉरेंस।

Fantasy Suggestion #2: जोश इंग्लिस, फिन एलेन, जैक क्राउली, डेनियल लॉरेंस, मोहम्मद नबी, मोइन अली, लियाम लिविंग्स्टोन, एडम मिल्ने, इमरान ताहिर, मार्क वुड और मोहम्मद आमिर।

कप्तान- लियाम लिविंग्स्टोन, उपकप्तान - डेनियल लॉरेंस।

Quick Links