वीमेंस The Hundred का दूसरा मुकाबला Birmingham Phoenix (BPH-W) और London Spirit Women (LNS -W) के बीच खेले जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एजबेस्टन, बर्मिंघम में होगा।
Birmingham Phoenix वीमेंस टीम की कप्तानी एमी जॉन्स करने वाली हैं और उनके पास शैफाली वर्मा भी हैं। इसके अलावा कैटी मैक और एरिन बर्न्स जैसे विदेशी प्लेयर्स उनके पास हैं। टीम के पास प्रतिभाशाली घरेलू खिलाड़ी भी हैं। दूसरी तरफ London Spirit वीमेंस टीम की बात करें तो उनके पास युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। उनके पास हीथर नाइट, टैमी ब्यूमॉन्ट, डियांड्रा डॉटिन जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। उनक पास दीप्ति शर्मा और क्लोए टायरन के रूप में विदेशी खिलाड़ी भी हैं।
Women's The Hundred (BPH-W vs LNS-W) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Birmingham Phoenix Women
एमी जॉन्स, शैफाली वर्मा, मैरी कैली, एवलिन जॉन्स, कर्स्टी गॉर्डन, फोएबे फ्रैंकलिन, एबटाहा मकसूद, ईसाबेले वॉन्ग, जॉर्जिया एल्विस, एरिन बर्न्स और कैटी मैक।
London Spirit Women
हीथर नाइट, डियांड्रा डॉटिन, नाओमी डटानी, दीप्ति शर्मा, अमारा कैर, क्लोए टायरन, चार्ली डीन, फ्रेया डेविस, सोफी मुनरो, टैमी ब्यूमॉन्ट और ग्रेस स्किवेंस।
मैच डिटेल
मैच - Birmingham Phoenix Women vs London Spirit Women
तारीख - 23 जुलाई 2021, 7:30 PM IST
स्थान - एजबेस्टन, बर्मिंघम
पिच रिपोर्ट
एजबेस्टन की विकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मदद रहने वाली है। पेसर्स को शुरुआत में मूवमेंट मिलने की संभावना है और वो इसका फायदा उठाना चाहेंगे। स्पिनर्स भी मैच में अहम रोल निभा सकते हैं। बल्लेबाज को अपना नेचुरल खेल खेलने से पहले विकेट पर समय बिताना होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता।
BPH-W vs LNS-W Dream11 Prediction (The Hundred)
Fantasy Suggestion #1: एमी जॉन्स, टैमी ब्यूमॉन्ट, शैफाली वर्मा, एवलिन जॉन्स, हीथर नाइट, डियांड्रा डॉटिन, जॉर्जिया एल्विस, नाओमी डाटनी, कर्स्टी गॉर्डन, फ्रेया डेविस और सोफी मुनरो।
कप्तान - हीथर नाइट, उपकप्तान - एमी जॉन्स
Fantasy Suggestion #2: एमी जॉन्स, टैमी ब्यूमॉन्ट, शैफाली वर्मा, एवलिन जॉन्स, हीथर नाइट, एरिन बर्न्स, दीप्ति शर्मा, नाओमी डाटनी, कर्स्टी गॉर्डन, फ्रेया डेविस और अबटाहा मकसूद।
कप्तान - एवलिन जॉन्स, उपकप्तान - शैफाली वर्मा