BPL 2017: चिट्टागोंग वाइकिंग्स और खुलना टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में चिट्टागोंग वाइकिंग्स ने रंगपुर राइडर्स को 11 रनों से और दूसरे मुकाबले में खुलना टाइटंस ने सिलहट सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया। पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और ल्युक रोंकी (35 गेंद 78 रन) की धुआंधार पारी की बदौलत चिट्टागोंग वाइकिंग्स ने 166/4 का स्कोर बनाया। कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ ने 31 रनों की धीमी पारी खेली। रवि बोपारा ने दो विकेट लिए थे। लक्ष्य के जवाब में मैन ऑफ़ द मैच तस्कीन अहमद (3/31) की शानदार गेंदबाजी के कारण रंगपुर राइडर्स सिर्फ 155/8 का स्कोर ही बना सकी। रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाये, लेकिन उनका बढ़िया ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार गया। दूसरे मैच में खुलना टाइटन्स ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और सिलहट सिक्सर्स ने सिर्फ 135/5 का स्कोर बनाया। पिछले तीन मैच से अर्धशतक बना रहे उपुल थरंगा (26) इस बार नहीं चले। कप्तान नासिर होसैन ने सबसे ज्यादा 47* रन बनाये। जवाब में माइकल क्लिंगर (47*) और कप्तान महमुदुल्लाह (27) की बदौलत खुलना ने 18 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्लोस ब्रैथवेट 23 रन बनाकर नाबाद रहे। महमुदुल्लाह को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने विकेट भी लिया था। तैजुल इस्लाम ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।