बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में ढाका डायनामाइट्स ने खुलना टाइटन्स को 4 विकेट से और दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने चिट्टागोंग वाइकिंग्स को 6 विकेट से हराया। पहले मुकाबले में ढाका डायनामाइट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। खुलना टाइटन्स को खराब शुरुआत के बाद राइली रूसो (34) ने संभाला, लेकिन कार्लोस ब्रैथवेट ने अपनी धुआंधार पारी की बदौलत टीम को 150 के पार पहुंचाया। ब्रैथवेट ने 29 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 64* रन बनाये और खुलना की टीम ने 156/5 का स्कोर बनाया। जवाब में नौवें ओवर तक ढाका के पांच खिलाड़ी 41 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। शाहिद अफरीदी (1) और शाकिब अल हसन (20) आज फ्लॉप रहे। यहाँ से टीम को मैन ऑफ़ द मैच जहुरुल इस्लाम (45*) और किरोन पोलार्ड (24 गेंद 55 रन, 6 छक्के) ने संभाला और 73 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। जहुरुल ने मोसद्देक होसैन (14*) के साथ मिलकर टीम को एक गेंद शेष रहते 4 विकेट से जीत दिला दी। दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चिट्टागोंग वाइकिंग्स ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 20 ओवर में उनका स्कोर 139/4 रहा। ल्युक रोंकी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाये। जवाब में कोमिला की टीम ने मैन ऑफ़ द मैच इमरुल कायेस (45) और जोस बटलर (44) की बढ़िया पारियों की बदौलत 18.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। अंक तालिका में फ़िलहाल ढाका डायनामाइट्स, सिलहर सिक्सर्स और कोमिला विक्टोरियंस के सबसे ज्यादा 6-6 अंक हैं।