BPL 2017: खुलना टाइटंस और कोमिला विक्टोरियंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में खुलना टाइटंस ने चिट्टागोंग वाइकिंग्स को 18 रनों से और दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने राजशाही किंग्स को 9 विकेट से हराया। पहले मुकाबले में चिट्टागोंग वाइकिंग्स ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। खुलना टाइटंस ने खराब शुरुआत के बाद कप्तान महमुदुल्लाह (33 गेंद 40), अरिफुल हक़ (25 गेंद 40) और कार्लोस ब्रैथवेट (14 गेंद 30) की तेज़ पारियों की मदद से 170/7 का स्कोर बनाया। तस्कीन अहमद ने चार ओवरों में 43 रन देकर तीन विकेट लिए थे। जवाब में चिट्टागिंग वाइकिंग्स की शुरुआत भी खराब रही और 38 के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद सिकंदर रज़ा (37) और कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ (30) ने उपयोगी पारियां खेली, लेकिन चिट्टागोंग की टीम 20 ओवरों में 152/7 का स्कोर ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच अबू जायेद ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और मैन ऑफ़ द मैच राशिद खान (4 ओवर 7 रन 1 विकेट) और मोहम्मद नबी (3/15) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने राजशाही किंग्स सिर्फ 115/7 का स्कोर ही बना सकी। ड्वेन ब्रावो ने भी एक विकेट लिया। जवाब में कोमिला की टीम ने जोस बटलर (39 गेंद 50*) और इमरुल कायेस (41 गेंद 44*) की बदौलत 15.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। लिटन दास ने 12 गेंदों में 23 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अंक तालिका में फ़िलहाल सिलहट सिक्सर्स पांच मैचों में 6 अंकों के साथ टॉप पर है।

Edited by Staff Editor