BPL 2017: राजशाही किंग्स और कोमिला विक्टोरियंस ने जीते अपने मुकाबले

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज फिर से दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में राजशाही किंग्स ने चिट्टागोंग वाइकिंग्स को 33 रनों से हराया और दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को 12 रनों से हराया। पहले मैच में राजशाही किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और मैन ऑफ़ द मैच डैरेन सैमी (25 गेंद, 40 रन, 3 छक्के) की तेज़ पारी की बदौलत 157/6 का स्कोर बनाया। मुशफिकुर रहीम ने 31 रनों का योगदान दिया। जवाब में चिट्टागोंग वाइकिंग्स की पूरी टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क़ाज़ी ओनिक ने 17 रन देकर चार विकेट लिए और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। दूसरे मैच में ढाका डायनामाइट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और मार्लन सैमुएल्स (27 गेंद 39 रन) एवं तमीम इकबाल (23 गेंद 37 रन) की बदौलत कोमिला ने 167/6 का स्कोर बनाया। जवाब में जो डेनली (39 गेंद 49 रन) की तेज़ पारी के बावजूद ढाका की टीम सिर्फ 155/8 का स्कोर ही बना सकी। मैन ऑफ़ द मैच ड्वेन ब्रावो ने 31 रन देकर तीन विकेट लिए। अंक तालिका में कोमिला विक्टोरियंस 14 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं चिट्टागोंग वाइकिंग्स 5 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। ढाका डायनामाइट्स 11 अंकों के साथ तीसरे और राजशाही किंग्स आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। खुलना टाइटंस 13 अंकों के साथ दूसरे और रंगपुर राइडर्स 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। सिलहट सिक्सर्स 7 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।

2 दिसम्बर को ढाका डायनामाइट्स का सामना राजशाही किंग्स से और कोमिला विक्टोरियंस का सामना रंगपुर राइडर्स से होगा।