BPL 2017: रंगपुर राइडर्स और कोमिला विक्टोरियंस ने जीते अपने मुकाबले

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज फिर से दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने सिलहट सिक्सर्स को 4 विकेट से हराया और दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना टाइटंस को 9 विकेट से हराया। पहले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और बाबर आज़म के 54 रनों की बदौलत सिलहट सिक्सर्स ने 173/5 का स्कोर बनाया। सब्बीर रहमान ने 44 रन बनाये। मैन ऑफ़ द मैच नजमुल इस्लाम ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में रंगपुर ने ब्रेंडन मैकलम (43, 2 छक्के) और ज़ियाउर रहमान (18 गेंद 36 रन, 2 छक्के) की बढ़िया पारियों की बदौलत 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। रवि बोपारा ने आखिर में 33 और मशरफे मोर्तज़ा ने 17 रनों की तेज़ पारी खेली। दूसरे मैच में खुलना टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच शोएब मलिक (3ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट) की बदौलत कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना को सिर्फ 111 रनों पर समेट दिया। अल-अमीन होसैन ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में तमीम इकबाल (42 गेंद 64*) की धुआंधार पारी की बदौलत कोमिला विक्टोरियंस ने 13.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अंक तालिका में खुलना टाइटंस 13 अंकों के साथ अभी भी टॉप पर है, वहीं चिट्टागोंग वाइकिंग्स 5 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। ढाका डायनामाइट्स 11 अंकों के साथ तीसरे और राजशाही किंग्स 6 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। कोमिला विक्टोरियंस 12 अंकों के साथ दूसरे और रंगपुर राइडर्स 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। सिलहट सिक्सर्स 7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

कल चिट्टागोंग वाइकिंग्स का सामना राजशाही किंग्स से और कोमिला विक्टोरियंस का सामना ढाका डायनामाइट्स से होगा।
Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now