बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज फिर से दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में ढाका डायनामाइट्स ने राजशाही किंग्स को 68 रन से और दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने रंगपुर राइडर्स को 14 रन से हराया। पहले मुकाबले में राजशाही किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और मैन ऑफ़ द मैच एविन लेविस ने 38 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। कुमार संगकारा ने 22 गेंदों में 28 रन बनाये, लेकिन स्कोर को असली तेज़ी दी किरोन पोलार्ड ने और उन्होंने 25 गेंदों में 52 (5 चौके, 3 छक्के) बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। ढाका डायनामाइट्स ने 20 ओवरों में 201/7 का स्कोर बनाया। राजशाही की तरफ से होसैन अली ने तीन विकेट लिए। जवाब में राजशाही किंग्स की टीम 18,2 ओवरों में सिर्फ 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शाहिद अफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा अबू हीदर ने तीन विकेट लिए। दूसरे मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और कोमिला विक्टोरियंस ने इमरुल कायेस (47) और मार्लन सैमुएल्स (41) की बढ़िया पारियों की बदौलत 153/6 का स्कोर बनाया। मशरफे मोर्तज़ा और थिसारा परेरा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मैन ऑफ़ द मैच मेहदी हसन (चार ओवर 15 रन दो विकेट) और राशिद खान (2/19) की बेहतरीन गेंदबाजी के कारण रंगपुर राइडर्स सिर्फ 139/7 का स्कोर ही बना सकी। रवि बोपारा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाये, लेकिन वो उम्मीद के मुताबिक तेज़ पारी नहीं खेल पाए। अंक तालिका में ढाका डायनामाइट्स 9 अंकों के साथ टॉप पर है। रंगपुर राइडर्स के 4 मैचों में सिर्फ दो अंक हैं और वो आखिरी स्थान पर हैं। कोमिला विक्टोरियंस 8 अंकों के साथ दूसरे और राजशाही किंग्स 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 20 नवम्बर को ढाका डायनामाइट्स का सामना कोमिला विक्टोरियंस और सिलहट सिक्सर्स का सामना रंगपुर राइडर्स से होगा। सिलहट सिक्सर्स के उपुल थरंगा ने अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 207 रन बनाये हैं, वहीं खुलना टाइटंस के अबू जायेद और ढाका डायनामाइट्स के अबू हीदर ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।