बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज फिर से दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में ढाका डायनामाइट्स ने चिट्टागोंग वाइकिंग्स को 7 विकेट से हराया और दूसरे मुकाबले में खुलना टाइटंस ने राजशाही किंग्स को 68 रनों से हराया। पहले मैच में चिट्टागोंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और ल्युक रोंकी (40 गेंद 59) ने अनामुल हक (47 गेंद 73) के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रन जोड़कर टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। अंत में सिकंदर रज़ा ने 11 गेंदों में 26 रनों की तेज़ पारी खेली और वाइकिंग्स ने 20 ओवरों में 187/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ढाका को शाहिद अफरीदी (0) के तौर पर पहला झटका एक के स्कोर पर ही लग गया, लेकिन इसके बाद मैन ऑफ़ द मैच एविन लेविस (31 गेंद 75 रन, 9 छक्के) ने धुआंधार पारी खेलकर ढाका के लिए जीत की राह आसान कर दी। लेविस के अलावा जो डेनली ने 39 गेंदों में 44 और कैमरन डेलपोर्ट ने 24 गेंदों में 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और ढाका डायनामाइट्स ने 18.5 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में राजशाही किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन खुलना की टीम ने मैन ऑफ़ द मैच निकोलस पूरण (26 गेंद 57) और आतिफ होसैन (38 गेंद 54, 5 छक्के) के अर्धशतक और कार्लोस ब्रैथवेट (14 गेंद 34, 3 छक्के) की धुआंधार पारी की बदौलत 213/5 का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में राजशाही किंग्स की टीम 19 ओवरों में सिर्फ 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शफ़िउल इस्लाम ने 26 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अंक तालिका में खुलना टाइटंस 13 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं चिट्टागोंग वाइकिंग्स 5 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। ढाका डायनामाइट्स 11 अंकों के साथ दूसरे और राजशाही किंग्स 6 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। कोमिला विक्टोरियंस 10 अंकों के साथ तीसरे और रंगपुर राइडर्स 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। कल रंगपुर राइडर्स का सामना सिलहट सिक्सर्स से और कोमिला विक्टोरियंस का सामना खुलना टाइटंस से होगा।