Create

BPL 2017: जॉनसन चार्ल्स के धुआंधार शतक की बदौलत रंगपुर राइडर्स ने कोमिला विक्टोरियंस को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज खेले गए दूसरे क्वालीफ़ायर में रंगपुर राइडर्स ने कोमिला विक्टोरियंस को 36 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारिश के कारण दो दिनों तक चले इस मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने मैन ऑफ़ द मैच जॉनसन चार्ल्स के धुआंधार शतक की बदौलत 192/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में कोमिला विक्टोरियंस 20 ओवरों में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। फाइनल में कल रंगपुर राइडर्स का सामना ढाका डायनामाइट्स से होगा। कल कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और जब सात ओवरों के बाद स्कोर 55/1 तभी बारिश आ गई और उसके बाद का मुकाबला आज खेला गया। जॉनसन चार्ल्स ने 63 गेंदों में 105 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ब्रेंडन मैकलम (46 गेंद 78, 9 छक्के) के लिए 151 रन जोड़े। पिछले मैच में जबरदस्त शतक लगाने वाले क्रिस गेल सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे। कोमिला की तरफ से मेहदी हसन, हसन अली और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में कोमिला के लिए तमीम इकबाल (36) और लिटन दास (39) ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई, लेकिन उसके बाद पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम सिर्फ 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जोस बटलर ने 26 रनों की तेज़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। रूबल होसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसुरु उदाना और रवि बोपारा ने 2-2 और सोहाग गाज़ी, मशरफे मोर्तज़ा एवं नजमुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: रंगपुर राइडर्स: 192/3 (जॉनसन चार्ल्स 105*, ब्रेंडन मैकलम 78) कोमिला विक्टोरियंस: 156 (लिटन दस 39, रूबल होसैन 3/34)

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment