BPL 2017: कोमिला विक्टोरियंस और रंगपुर राइडर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज फिर से दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स को 4 विकेट से और दूसरे मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने सिलहट सिक्सर्स को 7 रनों से हराया। पहले मैच में ढाका डायनामाइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और ओपनिंग करने उतरे सुनील नारेन ने 45 गेंदों में 76 (7 चौके, 5 छक्के) रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि मैन ऑफ़ द मैच हसन अली की शानदार गेंदबाजी के आगे नारेन की पारी फीकी पड़ गई। हसन अली ने सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट लिए और ढाका की टीम सिर्फ 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में शोएब मलिक (53 गेंद 54*) की समझदारी भरी पारी की बदौलत कोमिला विक्टोरियंस ने दो गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सुनील नारेन ने सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट भी लिए थे, लेकिन उनका बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन बेकार गया। ढाका के लिए आज किरोन पोलार्ड, शाकिब अल हसन और कुमार संगकारा कुछ ख़ास योगदान नहीं दे सके और कोमिला विक्टोरियंस को इसी चीज़ का फायदा मिला। दूसरे मैच में सिलहट सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच क्रिस गेल (39 गेंद 50, 5 छक्के) और ब्रेंडन मैकलम (21 गेंद 33, 3 छक्के) ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 80 रन जोड़े। रवि बोपारा ने 28 रनों की तेज़ पारी खेली और रंगपुर राइडर्स ने 169/7 का स्कोर बनाया। जवाब में सब्बीर रहमान (49 गेंद 70) और नासिर होसैन (50*) की बढ़िया पारियों के बावजूद सिलहट की टीम 20 ओवरों में 162/4 का स्कोर ही बना सकी। सिलहट के शुरूआती तीन बल्लेबाजों ने निराश किया था और अंत में उन्हें इसका नुकसान हुआ। अंक तालिका में कोमिला विक्टोरियंस अब 10 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है, वहीं चिट्टागोंग वाइकिंग्स 3 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है। ढाका डायनामाइट्स 9 अंकों के साथ दूसरे और रंगपुर राइडर्स 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। कल ढाका डायनामाइट्स का सामना रंगपुर राइडर्स और राजशाही किंग्स का सामना खुलना टाइटंस से होगा।