बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज फिर से दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने चिट्टागोंग वाइकिंग्स को आठ विकेट से और दूसरे मुकाबले में सिलहट सिक्सर्स ने राजशाही किंग्स को 33 रनों से हराया। पहले मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और चिट्टागोंग वाइकिंग्स की टीम ल्युक रोंकी के ताबड़तोड़ 40 रनों के बावजूद 143/7 का स्कोर ही बना सकी। सौम्य सरकार ने 38 रनों योगदान दिया। मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद सैफुद्दीन ने 24 रन देकर तीन और ड्वेन ब्रावो ने 29 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में जोस बटलर (42 गेंद 48 रन) और मार्लन सैमुएल्स (18 गेंद 35 रन) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत कोमिला ने 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दूसरे मुकाबले में राजशाही किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन सिलहट सिक्सर्स ने उपुल थरंगा (50, लगातार तीसरा अर्धशतक), आंद्रे फ्लेचर (30 गेंद 48 रन) और मैन ऑफ़ द मैच गुनातिलका (22 गेंद 42 रन) की पारियों की बदौलत 205/6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजशाही किंग्स ल्युक राइट के तेज़ 56 रनों के बावजूद 172/8 का स्कोर ही बना सकी। जेम्स फ्रैंकलिन ने 35 रनों का योगदान दिया। अबुल हसन और लियम प्लंकेट ने 3-3 विकेट लिए।