BPL 2017: सिलहट सिक्सर्स और ढाका डायनामाइट्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 के दूसरे दिन भी दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सिलहट सिक्सर्स ने कोमिला विक्टोरियंस को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से और दूसरे मैच में ढाका डायनामाइट्स ने खुलना टाइटन्स को 65 रनों से हराया। पहले मुकाबले में सिलहट सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और कोमिला विक्टोरियंस ने 145/6 का स्कोर बनाया। मार्लन सैमुएल्स ने 47 गेंदों में 60 रनों की बढ़िया पारी खेली। आलोक कपाली ने 26 रनों का योगदान दिया। सिलहट की तरफ से क्रिश्मार संटोकी और तैजुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में सिलहट की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच उपुल थरंगा ने 40 गेंदों में 51 रनों की बढ़िया पारी खेली और पहले विकेट के लिए आंद्रे फ्लेचर (36) के साथ 73 रन जोड़े। नुरुल हसन ने अंत में तीन गेंदों में 11 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। दूसरे मुकाबले में खुलना टाइटन्स ने टस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन एविन लेविस (40 गेंदों में 66) और मैन ऑफ़ द मैच कैमरन डेलपोर्ट (31 गेंदों में 64) की धुआंधार पारियों की बदौलत ढाका ने 202/7 का बड़ा स्कोर बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े थे। कुमार संगकारा ने 20 और कप्तान शाकिब अल हसन ने सिर्फ 1 रन बनाया। लक्ष्य के जवाब में खुलना की टीम 18.1 ओवरों में सिर्फ 137 रन ही बना सकी। ढाका की तरफ से अबू हीदर ने सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट लिए। शाकिब अल हसन, सुनील नारेन और खालेद अहमद ने 2-2 विकेट लिए। खुलना की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। कप्तान महमुदुल्लाह (4) और कार्लोस ब्रैथवेट (0) बल्ले से फ्लॉप रहे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now