BPL 2017: सिलहट सिक्सर्स और रंगपुर राइडर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 की आज से शुरुआत हुई और पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सिलहट सिक्सर्स ने ढाका डायनामाइट्स को 9 विकेट से और दूसरे मैच में रंगपुर राइडर्स ने राजशाही किंग्स को 6 विकेट से हराया। पहले मुकाबले में सिलहट सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और ढाका डायनामाइट्स सिर्फ 136/7 का स्कोर ही बना सकी। कुमार संगकारा ने सबसे ज्यादा 32 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 23 रन बनाये। लियम प्लंकेट, कप्तान नासिर होसैन और अबुल हसन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मैन ऑफ़ द मैच उपुल थरंगा (48 गेंदों में 69*) और आंद्रे फ्लेचर (51 गेंदों में 63) की पहले विकेट की 125 रनों की साझेदारी ने मैच को एकतरफा कर दिया और सिलहट ने 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। दूसरे मुकाबले में रंगपुर राइडर्स ने भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और राजशाही किंग्स ने रोनी तालुकदार के 47 रनों की बदौलत 154/8 का स्कोर बनाया। कप्तान डैरेन सैमी ने 18 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेली। लसिथ मलिंगा और नजमुल इस्लाम ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान मशरफे मोर्तज़ा ने 1 विकेट लिया। रंगपुर राइडर्स ने रवि बोपारा के 23 गेंदों में खेली गई 39 रनों की तेज़ पारी की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद मिथुन ने 46 और शहरयार नफीस ने 35 रनों का योगदान दिया।

Edited by Staff Editor