बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में ज्यादा स्कोर बना लेकिन दूसरा मैच कम स्कोर वाला रहा। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने ऑल राउंड खेल का प्रदर्शन किया।
पहले मुकाबले में चट्टोग्राम चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कोमिला विक्टोरियंस को बुलाया। यह फैसला सही साबित हुआ और चैलेंजर्स ने महमुदुल हसन को 1 रन के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया। यहाँ से लिटन दास और फाफ डू प्लेसी ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय भागीदारी निभाई। दास 47 रन बनाकर आउट हो गए। फाफ डू प्लेसी अर्धशतक पूरा करने के बाद खेलते रहे और 55 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए। डेलपोर्ट ने भी 23 गेंद पर धुआंधार नाबाद 51 रन बनाए और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 183 रन तक पहुंचा दिया। नसुम अहमद ने चैलेंजर्स की टीम के लिए 2 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए चट्टोग्राम की टीम के लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। विल जैक्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिका। वह 69 रन बनाकर आउट हुए और टीम 131 रन पर सिमट गई। नाहिदुल इस्लाम ने कोमिला विक्टोरियंस के लिए 3 विकेट हासिल किये।
दूसरे मैच में खुलना टाइगर्स के खिलाफ फार्च्यून बारिशल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बारिशल की टीम उन्नीसवें ओवर तक 145 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। शाकिब अल हसन ने 41 रन बनाए। उनके अलावा नजमुल हसन ने 45 रन की पारी खेली। खालिद अहमद ने खुलना टाइगर्स के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। जवाब में खेलते हुए खुलना टाइगर्स पूरे ओवर खेलकर भी 6 विकेट पर 139 रन बना पाई। यासिर अली ने सबसे ज्यादा नाबाद 57 रन बनाए। शाकिब अल हसन ने 2 विकेट हासिल किये।