लिटन दास और मोहम्मद रिज़वान ने धाकड़ बैटिंग कर टीम को जिताया

लिटन दास ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया
लिटन दास ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने डाका डोमिनेटर्स को 5 विकेट से हराया। दूसरे मुकाबले में को कोमिला विक्टोरियंस ने चटगांव चैलेंजर्स को पराजित कर दिया।

ढाका डोमिनेटर्स ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका ने 7 विकेट पर 128 रन बनाए। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज नासिर होसैन थे। उनके बल्ले से 39 रनों की पारी देखने को मिली और उनके अलावा उस्मान गनी ने भी 27 रन बनाए। मुनावीरा ने भी 17 रन बनाए। सिलहट के लिए इमाद वसीम ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सिलहट ने 4 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सिलहट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद हारिस थे उन्होंने 44 रनों की पारी खेली। उनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने भी 27 रन बनाए। थिसारा परेरा 21 रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरे मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने चटगांव चैलेंजर्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चटगांव ने 8 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज स्वागता रहे। उन्होंने 37 रनों की पारी खेली और उनके अलावा अफीफ होसैन ने भी 29 रन बनाए। कोमिला के लिए तनवीर इस्लाम और मोसद्देक ने दो-दो विकेट झटके। उनके अलावा खुशदिल शाह ने भी 2 विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने 4 विकेट पर 137 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। कोमिला के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज लिटन दास थे। लिटन दास ने 22 गेंदों में 40 रनों की तेज पारी खेली। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी 37 रन की नाबाद पारी खेली और टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही।

Edited by निरंजन
Be the first one to comment