बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के सीजन 2023 का खिताब कोमिला विक्टोरियंस ने जीत लिया। फाइनल मैच में कोमिला ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा दिया। ढाका में खेले गए इस मुकाबले में सिलहट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी बल्लेबाजी में कोमिला ने 3 विकेट पर 176 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और ख़िताब भी हासिल कर लिया।
कोमिला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सिलहट के दो बल्लेबाजों को महज 26 के कुल स्कोर पर ही आउट कर वापस भेज दिया। इसके बाद नजमुल शान्तो और मुशफिकुर रहीम ने मिलकर रन बनाए। दोनों ने जमकर बल्लेबाजी की और कोमिला के गेंदबाजों की धुनाई की। शान्तो 45 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए। मुशफिकुर रहीम अंत तक टिके रहे और 48 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाने में सफल रहे। इस तरह सिलहट ने 7 विकेट पर 175 रन बनाए। कोमिला विक्टोरियंस के लिए मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए कोमिला की खराब शुरुआत रही। सुनील नारेन 10 और इमरुल कायेस 2 रन बनाकर चलते बने। लिटन दास ने जिम्मेदार खिलाड़ी की तरह बल्लेबाजी की और फिफ्टी जड़ी। वह 39 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 52 गेंदों का सामना कर नाबाद 79 रन बनाए। मोईन अली ने भी नाबाद 25 रनों की पारी खेली। इस तरह कोमिला ने चार गेंद शेष रहते 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया। सिलहट के लिए रुबेल होसैन ने 2 विकेट झटके। कोमिला ने खिताबी जीत के साथ खुद को टूर्नामेंट में बेस्ट टीम साबित कर दिया।