BPL 2024 के पांचवें मैच में चटगांव चैलेंजर्स ने दुर्दांतो ढाका को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दुर्दांतो ढाका ने 20 ओवर में 136/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चटगांव चैलेंजर्स ने 18.2 ओवर में 137/4 का स्कोर बनाया। चटगांव टीम के तंज़ीद हसन (40 गेंद 49 और 2 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए दुर्दांतो ढाका की पारी शुरूआती ओवरों में ही लड़खड़ा गई और टीम ने आठवें ओवर में 33 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए। यहाँ से इरफ़ान सुक्कुर के साथ मिलकर लसिथ क्रॉसपुले ने 49 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 100 के पार ले गए। क्रॉसपुले ने 31 गेंदों में 46 रनों का योगदान दिया। वहीं, सुक्कुर ने 27 रनों की पारी खेली। आखिरी में तस्कीन अहमद ने 9 गेंदों में 15 रन बनाये। चटगांव चैलेंजर्स की तरफ से अल-अमीन होसैन और बिलाल खान ने दो-दो विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चटगांव चैलेंजर्स ने पहले ही ओवर में 19 के स्कोर पर अविष्का फर्नांडो का विकेट गंवा दिया, जो 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। इमरानुज्जमां कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर चलते बने। तंज़ीद हसन और शहादत होसैन की जोड़ी ने 53 रन जोड़े। होसैन ने 11वें ओवर में 81 के स्कोर पर आउट होने से पहले 22 रनों की पारी खेली। वहीं, तंजीद ने 49 रन बनाये। नजीबुल्लाह जादरान ने 19 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। कप्तान शुवागता होम ने भी नाबाद 7 रन बनाये। दुर्दांतो ढाका की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
खुलना टाइगर्स की जबरदस्त जीत
दिन के दूसरे और सीजन के छठे मैच में खुलना टाइगर्स ने फार्च्यून बरिशाल को 8 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए फार्च्यून बरिशाल की टीम ने 20 ओवर में 187/4 का स्कोर बनाया, जिसमें मुशफिकुर रहीम ने 39 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाये। कप्तान तमीम इक़बाल ने भी 40 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स ने 18 ओवर में ही 188/2 का स्कोर बना दिया। कप्तान अनामुल हक़ ने नाबाद 63 और एविन लुईस ने 53 रनों की पारी खेली। वहीं अफीफ होसैन ने 41 और शाई होप ने नाबाद 25 रन बनाये।