पाकिस्तानी गेंदबाज ने 5 विकेट लेकर बरपाया कहर, तस्कीन अहमद की टीम को मिली हार

आमिर जमाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया (Photo: BPL)
आमिर जमाल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया (Photo: BPL)

BPL 2024 के 23वें मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने खुलना टाइगर्स को 34 रनों से हराया। पहले खेलते हुए कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने 20 ओवर में 149/7 का स्कोर बनाया, जवाब में खुलना टाइगर्स की टीम 18.5 ओवर में 115 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। कोमिला विक्टोरियंस के तेज गेंदबाज आमिर जमाल (5/23) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने 69 रन जोड़े। कप्तान लिटन दास ने 30 गेंदों में 45 और मोहम्मद रिज़वान ने 28 गेंदों में 21 रन बनाये। विल जैक्स ने 22 और तौहीद हृदय ने 16 रनों का योगदान दिया। जाकिर अली ने भी 8 गेंदों में 18 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और नाबाद रहे। खुलना टाइगर्स की तरफ से नसूम अहमद और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और सभी प्रमुख बल्लेबाज एक के बाद एक सस्ते में निपटते गए। कप्तान अनामुल हक़ ने 19 और एविन लुईस ने 10 रन बनाये। नाहिदुल इस्लाम ने 21 और मोहम्मद वसीम ने 23 रनों की पारी खेली। कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया और इसी वजह से टीम ना तो लक्ष्य के करीब पहुँच पाई और ना ही पूरे ओवर खेलने में सफल रही। कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से आमिर जमाल ने पांच और तनवीर इस्लाम ने दो विकेट लिए।

तस्कीन अहमद और मोहम्मद मिथुन (Photo: BPL)
तस्कीन अहमद और मोहम्मद मिथुन (Photo: BPL)

आज के दूसरे और सीजन के 24वें मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने दुर्दान्तो ढाका को 5 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दुर्दान्तो ढाका ने 20 ओवर में 124/8 का स्कोर बनाया। सैफ हसन ने 32 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और टॉप स्कोरर रहे। वहीं, मोहम्मद नईम ने भी 36 रनों का योगदान दिया। सिलहट स्ट्राइकर्स की तरफ से रेजौर रहमान राजा ने तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने 19 ओवर में 129/5 का स्कोर बनाया। नजमुल होसैन शंटो ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। वहीं, बेनी हॉवेल ने नाबाद 30 और रयान बर्ल ने नाबाद 29 रनों की पारियां खेली। दुर्दान्तो ढाका की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। हॉवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications