BPL 2024 के फाइनल मुकाबले में फार्च्यून बरिशाल ने कोमिला विक्टोरियंस को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता। पहले खेलते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने 20 ओवर में 154/6 का स्कोर बनाया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 19 ओवर में 157/4 का स्कोर बनाया। फार्च्यून बरिशाल के काइल मेयर्स (30 गेंद 46 और 1/26) को प्लेयर ऑफ द मैच और कप्तान तमीम इक़बाल (492 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में ओपनर के तौर पर आये सुनील नारेन सिर्फ 5 रन बनाकर काइल मेयर्स का शिकार बने। तौहीद हृदय के बल्ले से 15 रन आये और वह 30 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान लिटन दास भी बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जॉनसन चार्ल्स भी 15 रन बनाकर दसवें ओवर में चलते बने। मोईन अली ने 3 रन बनाये और रन आउट होकर 79 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। महिदुल इस्लाम और जाकिर अली ने स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। महिदुल ने 38 रनों की पारी खेली और 17वें ओवर में 115 के स्कोर पर आउट हुए। जाकिर ने नाबाद 20 रन बनाये, जबकि आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में 27 रनों की नाबाद पारी खेली। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से जेम्स फुलर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्च्यून बरिशाल की शुरुआत अच्छी रही। तमीम इक़बाल और मेहदी हसन मिराज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 76 रन जोड़े। तमीम ने 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। वहीं, मिराज ने 29 रन बनाये। इन दोनों के आउट होने के बाद, काइल मेयर्स ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 46 रन बनाकर 141 के स्कोर पर आउट हुए। मुशफिकुर रहीम मैच खत्म नहीं कर पाए और 13 रन बनाकर चलते बने। महमूदुल्लाह ने नाबाद 7 और डेविड मिलर ने नाबाद 8 रन बनाकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए।