बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 के 35वें मैच में फार्च्यून बरिशाल ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 18 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए फार्च्यून बरिशाल की टीम ने 20 ओवर में 183/6 का स्कोर बनाया, जवाब में सिलहट स्ट्राइकर्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 165/8 का ही स्कोर बना पाई। फार्च्यून बरिशाल के काइल मेयर्स (31 गेंद 48 और 3/12) को जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फार्च्यून बरिशाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन दोनों ओपनर अहमद शहज़ाद (17) और कप्तान तमीम इक़बाल (19) बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे एवं 50 के स्कोर के अंदर ही निपट गए। हालाँकि, काइल मेयर्स और मुशफिक रहीम ने क्रमशः 48 और 52 रनों का योगदान देकर स्कोर को 150 के पार पहुँचाने का काम किया। महमूदुल्लाह ने नाबाद 12 और मेहदी हसन मिराज ने भी 15 रन बनाये। सिलहट स्ट्राइकर्स की तरफ से तंज़ीम हसन शाकिब ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और एकसमय टीम ने सिर्फ 40 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से बेनी हॉवेल और अरीफुल हक़ ने शतकीय साझेदारी करते हुए पारी को संभाला लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हॉवेल ने 53 और अरीफुल ने 57 रनों की पारी खेली। फार्च्यून बरिशाल के काइल मेयर्स ने तीन विकेट लिए।
सीजन के 36वें मैच में चटगांव चैलेंजर्स ने दुर्दान्तो ढाका को 10 रनों से हराया। चटगांव की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 159/6 का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच तंज़ीद हसन ने 51 गेंदों में 70 और टॉम ब्रूस ने 35 गेंदों में 48 रन बनाये। दुर्दान्तो ढाका की तरफ से कप्तान तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम को दो-दो सफलताएं मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुर्दान्तो ढाका पूरे ओवर खेलने में सफल रही लेकिन 149/5 का ही स्कोर बना पाई। एलेक्स रॉस ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 55 रन बनाये। वहीं, मोहम्मद नईम और कप्तान मोसद्देक होसैन ने 29-29 रन बनाये। मोसद्देक के साथ इरफ़ान सुक्कुर भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन जीत नहीं दिला पाए। चटगांव चैलेंजर्स के कप्तान शुवागत होम ने दो विकेट लिए।