BPL 2024 के 19वें मैच में फार्च्यून बरिशाल ने खुलना टाइगर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए खुलना टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 155/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 19.4 ओवर में 156/5 का स्कोर बनाया। फार्च्यून बरिशाल के शोएब मलिक (25 गेंद 41* और 2/24) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए खुलना टाइगर्स के कप्तान अनामुल हक़ 12 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे ओपनर परवेज़ होसैन ने 24 गेंदों में 33 रनों का योगदान दिया। यहाँ से पारी लड़खड़ा गई और लगातार गिरते विकेटों से स्कोर 88/7 हो गया। ऐसे में मोहम्मद नवाज़ और फहीम अशरफ ने तेजतर्रार अर्धशतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 150 के पार पहुंचा। अशरफ ने 13 गेंदों में 32 रन बनाये। वहीं, नवाज़ 23 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से शोएब मलिक और तैजुल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्च्यून बरिशाल के दोनों ओपनर शुरूआती छह ओवरों में ही पवेलियन लौट गए। सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम स्कोर को 60 तक ले गए। सरकार ने 26 और रहीम ने 27 रन बनाये। महमूदुल्लाह 4 रन बनाकर 101 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से शोएब मलिक और मेहदी हसन मिराज ने 55 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। मलिक ने 25 गेंदों में नाबाद 41 और मिराज ने 15 गेंदों में नाबाद 31 रनों की पारी खेली। खुलना टाइगर्स की तरफ से फहीम अशरफ ने तीन विकेट लिए।
रंगपुर राइडर्स के गेंदबाजों ने टीम को दिलाई आसान जीत
सीजन के 20वें मैच में रंगपुर राइडर्स ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 77 रनों से हराया। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया। बाबर आज़म ने 47 और कप्तान नुरुल हसन ने 46 रनों की पारी खेली। वहीं, शाकिब अल हसन खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
जवाबी पारी में सिलहट स्ट्राइकर्स की टीम 16.5 ओवर में 85 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। टीम के लिए रयान बर्ल ने 43 रन बनाये लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज 15 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचा। रंगपुर राइडर्स के लिए महेदी हसन और मोहम्मद नबी ने तीन-तीन विकेट लिए। नुरुल हसन को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।