BPL 2024 के 41वें मैच में फार्च्यून बरिशाल ने कोमिला विक्टोरियंस को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने 20 ओवर में 140/8 का स्कोर बनाया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 19.4 ओवर में 141/4 का स्कोर बनाया। फार्च्यून बरिशाल के कप्तान तमीम इक़बाल (48 गेंद 66) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने 40 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। तौहीद हृदय ने 25 रनों की पारी खेली और वह भी 76 के स्कोर पर आउट हो गए। मोईन अली ने 23 और आंद्रे रसेल ने 14 रन बनाये। अन्य बल्लेबाज भी सस्ते में निपट गए लेकिन ज़ाकिर अली ने 16 गेंदों में 38 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्च्यून बरिशाल को शुरूआती झटका लगा लेकिन फिर तमीम इक़बाल ने काइल मेयर्स (25) के साथ 64 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 70 के पार पहुँचाया। मुशफिकुर रहीम ने 17 रनों की पारी खेली और 113 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। तमीम ने अर्धशतक जड़ा और 48 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। महमूदुल्लाह ने नाबाद 12 और सौम्य सरकार ने नाबाद 6 रन बनाकर अपनी टीम को अंतिम ओवर में जीत दिला दी। कोमिला विक्टोरियंस के लिए मुश्फिक हसन ने दो विकेट लिए।
सिलहट स्ट्राइकर्स ने खुलना टाइगर्स को हराया
सीजन के 42वें मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने खुलना टाइगर्स को 6 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 128/8 का स्कोर बनाया। अफीफ होसैन ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे पाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने 18 ओवर में 130/4 का स्कोर बनाया। यासिर अली ने सबसे ज्यादा 46 और नजमुल होसैन शंटो ने 39 रन बनाये। बेनी हॉवेल (5 गेंद 12* और 3/15) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।