BPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में फार्च्यून बरिशाल ने चटगांव चैलेंजर्स को 7 विकेट से हराकर क्वालीफ़ायर 2 में जगह बना ली है। पहले खेलते हुए चटगांव चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 135/9 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 31 गेंद शेष रहते 136/3 का स्कोर बनाया। फार्च्यून बरिशाल के काइल मेयर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगांव चैलेंजर्स की शुरुआत खराब रही। ओपनर तंज़ीद हसन 2 रन बनाकर दूसरे ओवर में 4 के स्कोर पर चलते बने। इमरानुज्जमां भी 7 रन बनाकर पांचवें ओवर में आउट हो गए। जोश ब्राउन ने 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली लेकिन वह भी 52 के स्कोर पर चलते बने। टॉम ब्रूस ने 17 रनों की पारी खेली। वहीं, शायकत अली के बल्ले से 11 रन आये और उनके आउट होते ही टीम ने 84 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया।
चटगांव चैलेंजर्स ने 14वें ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन 110 के स्कोर पर कप्तान शुवागत होम 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोमारियो शेफर्ड ने 11 और निहदुज्जमां ने 10 रन बनाये। इस तरह टीम 130 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। फार्च्यून बरिशाल के लिए काइल मेयर्स, मोहम्मद सैफुद्दीन और ओबेद मैकॉय ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्च्यून बरिशाल ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया और सौम्य सरकार खाता खोले बिना चलते बने। दूसरे ओपनर तमीम इक़बाल का साथ देने आये काइल मेयर्स ने जबरदस्त अंदाज में तेजी से रन बनाये और 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 100 तक पहुंचा दिया। डेविड मिलर ने 13 गेंदों में 17 रन बनाये और 13वें ओवर में 125 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। तमीम इक़बाल भी अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और नाबाद 52 रन बनाकर मुशफिकुर रहीम (6*) के साथ 15वें ओवर में जीत दिला दी।