BPL 2024 के 33वें मैच में खुलना टाइगर्स ने दुर्दान्तो ढाका को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए दुर्दान्तो ढाका की टीम ने 20 ओवर में 128/7 का स्कोर बनाया, जवाब में खुलना टाइगर्स की टीम ने 15.2 ओवर में 131/5 का स्कोर बनाया। खुलना टाइगर्स के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल (3/19) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दुर्दान्तो ढाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन खराब शुरुआत के कारण सिर्फ 27 के स्कोर तक ही 3 विकेट गंवा दिए। एलेक्स रॉस के साथ मिलकर इरफ़ान सुक्कुर ने स्कोर को 62 तक पहुँचाया और 25 रन बनाकर आउट हुए। रॉस ने भी 25 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान मोसद्देक होसैन ने 26 रन बनाये। चतुरंगा डी सिल्वा ने 11 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाये। इस तरह टीम 120 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रही। खुलना टाइगर्स की तरफ से वेन पार्नेल और मुकीदुल इस्लाम ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स की शुरुआत भी खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए। परवेज़ होसैन और शाई होप ने 49 रन जोड़े, जिससे स्कोर 66 तक पहुंचा। परवेज़ ने 40 और होप ने 32 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद अफीफ होसैन ने मोर्चा संभाला और 21 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। दुर्दान्तो ढाका की तरफ से शोरीफुल इस्लाम और तस्कीन अहमद ने दो-दो विकेट लिए।
रंगपुर राइडर्स को मिली शानदार जीत
सीजन के 34वें मैच में रंगपुर राइडर्स को चटगांव चैलेंजर्स के खिलाफ 18 रनों से जीत मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवर में 187/8 का स्कोर बनाया। शाकिब अल हसन ने तेजतर्रार पारी खेली और 39 गेंदों में 62 रन बनाये। महेदी हसन ने 17 गेंदों में 34 और शमीम होसैन ने भी 9 गेंदों में 17 रनों का योगदान दिया। चटगांव चैलेंजर्स की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चटगांव चैलेंजर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिससे स्कोर 78/5 हो गया। यहाँ से रोमारियो शेफर्ड ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। खुलना टाइगर्स की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन विकेट लिए। वहीं, महेदी हसन को भी दो विकेट मिले और उन्हें ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।