BPL 2024 के 21वें मैच में रंगपुर राइडर्स ने दुर्दान्तो ढाका को 60 रनों से हराया। पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स की टीम ने 20 ओवर में 175/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दुर्दान्तो ढाका 18 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 115 का ही स्कोर बना पाई। रंगपुर राइडर्स के शाकिब अल हसन (20 गेंद 34 और 3/16) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने 67 रन जोड़े। रोनी तालुकदार ने 24 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली और आठवें ओवर में आउट हुए। बाबर आज़म ने 47 रन बनाये लेकिन उन्होंने इसके लिए 43 गेंदों का सहारा लिया। शाकिब अल हसन के बल्ले से एक चौके और तीन छक्के की मदद से 20 गेंदों में 34 रनों की पारी आई। वहीं, कप्तान नुरुल हसन ने नाबाद 16 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 29 रन बनाये। इस तरह टीम 170 पार का स्कोर बनाने में सफल रही। दुर्दान्तो ढाका की तरफ से कप्तान मोसद्देक होसैन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुर्दान्तो ढाका की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और मोहम्मद नईम (44) को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए। गुलबदीन नैब ने 13 और इरफ़ान सुक्कुर ने 21 रन बनाये। वहीं, तस्कीन अहमद ने 8 गेंदों में 15 रनों का योगदान दिया। रंगपुर राइडर्स की तरफ से शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
फार्च्यून बरिशाल को खराब बल्लेबाजी का भुगतना पड़ा खामियाजा
सीजन के 22वें मुकाबले में चटगांव चैलेंजर्स ने फार्च्यून बरिशाल को 16 रनों से हराया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चटगांव चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 145/5 का स्कोर बनाया। टॉम ब्रूस ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 40 गेंदों में 50 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, जोश ब्राउन ने 23 गेंदों में 38 रनों का योगदान दिया। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से मोहम्मद इमरान ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 20 ओवर में 129/8 का स्कोर बनाया। कप्तान तमीम इक़बाल ने 46 गेंदों में 49 रनों की धीमी पारी खेली। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 18 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकन वह सफल नहीं रहे। चटगांव चैलेंजर्स की तरफ से शोहिदुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।