BPL 2024 के दूसरे क्वालीफ़ायर में फार्च्यून बरिशाल ने रंगपुर राइडर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवर में 149/7 का स्कोर बनाया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 18.3 ओवर में 152/4 का स्कोर बनाया। फार्च्यून बरिशाल के मुशफिकुर रहीम (38 गेंद 47* और 4 कैच) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर महेदी हसन 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में 8 के स्कोर पर चलते बने। स्कोर में 2 रनों का ही इजाफा हुआ था कि टीम ने अपना दूसरा और अहम विकेट गंवा दिया। अनुभवी शाकिब अल हसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। रोनी तालुकदार 8 और निकोलस पूरन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे स्कोर 48/4 हो गया। जेम्स नीशाम के बल्ले से 22 गेंदों में 28 रन आये। मोहम्मद नबी ने 12 और कप्तान नुरुल हसन ने 14 रन बनाये। 15वें ओवर तक 7 विकेट गिर जाने से टीम मुश्किल में थी लेकिन शमीम होसैन ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचाया। अबू हैदर ने भी नाबाद 12 रन बनाये। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से जेम्स फुलर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्च्यून बरिशाल ने चौथे ओवर में कप्तान तमीम इक़बाल के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, जो 10 रन बनाकर आउट हुए। मेहदी हसन मिराज भी 8 रन बनाकर 22 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। यहाँ से सौम्य सरकार और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी ने स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। सरकार ने 22 रनों की पारी खेली। काइल मेयर्स ने 15 गेंदों में तेजी से 28 रन बनाये और 119 के स्कोर पर आउट हुए। रहीम ने 38 गेंदों में नाबाद 47 और डेविड मिलर ने 18 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाकर अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। रंगपुर राइडर्स की तरफ से अबू हैदर ने दो विकेट लिए।
आपको बता दें कि BPL के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 1 मार्च को खेला जायेगा, जिसमें फार्च्यून बरिशाल के सामने कोमिला विक्टोरियंस की चुनौती होगी।