सुनील नारेन की जबरदस्त गेंदबाजी गई बेकार, शाकिब अल हसन ने रोमांचक जीत में खेली धुआंधार पारी 

शाकिब अल हसन (Photo Courtesy: Rangpur Riders)
शाकिब अल हसन (Photo Courtesy: Rangpur Riders)

BPL 2024 के 37वें मैच में सिलहट स्ट्राइकर्स ने कोमिला विक्टोरियंस को 12 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 177/5 का स्कोर बनाया, जवाब में कोमिला विक्टोरियंस ने पूरे ओवर खेलकर 165/6 का स्कोर बनाया। सिलहट स्ट्राइकर्स के बेनी हॉवेल (31 गेंद 62* और 62* और 1/36) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सिलहट स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन शुरूआती बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए और इसी वजह से एकसमय स्कोर 74/4 था। यहाँ से कप्तान मोहम्मद मिथुन (28) के साथ मिलकर बेनी हॉवेल ने स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। हॉवेल ने 31 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की बदौलत 62 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं, अरीफुल हक़ ने नाबाद 7 रन बनाये। कोमिला विक्टोरियंस के लिए सुनील नारेन और रिषद होसैन ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से कप्तान लिटन दास ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की लेकिन ज्यादातर बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाए और इसी वजह से टीम लक्ष्य से दूर रह गई। लिटन ने 58 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली। वहीं, आंद्रे रसेल ने भी 14 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया। सिलहट स्ट्राइकर्स की तरफ से तंज़ीम हसन शाकिब ने तीन विकेट लिए।

सीजन के 38वें मैच में रंगपुर राइडर्स को फार्च्यून बरिशाल के खिलाफ 1 विकेट से जीत मिली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्च्यून बरिशाल ने 20 ओवर में 151/9 का स्कोर बनाया। काइल मेयर्स ने 46 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान तमीम इक़बाल के बल्ले से 33 रन आये। प्लेयर ऑफ द मैच अबू हैदर ने पांच विकेट हासिल किये।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स ने 19.3 ओवर में 155/9 का स्कोर बनाया। पारी के दौरान नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे लेकिन टीम आखिरी में लक्ष्य तक पहुँचने में सफल रही। ब्रेंडन किंग ने 22 गेंदों में 45 रन बनाये। वहीं, शाकिब अल हसन ने 15 गेंदों में 29 और जेम्स नीशाम ने 17 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से ओबेद मैकॉय और मेहदी हसन मिराज ने तीन-तीन विकेट लिए।

Quick Links