बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) की फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि पाकिस्तानी (Pakistan Cricket team) खिलाड़ियों की सेवाएं उन्हें 8 से 9 फरवरी तक मिलें। दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों को 2 फरवरी तक देश लौटने को कहा है ताकि 13 फरवरी से शुरू होने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहें।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी अपने खिलाड़ियों को कह चुका है कि अपनी-अपनी बीपीएल फ्रेंचाइजी को सूचित कर दें कि 2 फरवरी के बाद वो उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उन्हें अपनी पीएसएल फ्रेंचाइजी से जुड़ना रहेगा।
बीसीबी के शीर्ष अधिकारी ने अपना नाम सामने नहीं आने की शर्त पर कहा, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल फ्रेंचाइजी के साथ समझौता किया था कि खिलाड़ी 15 दिन पहले शिविर में उपलब्ध रहेंगे। अगर यह बात जायज रही तो खिलाड़ी जल्द ही बीपीएल से चले जाएंगे। पीसीबी ने अपने क्रिकेटर्स को बीपीएल में रुकने की अनुमति दी और 2 फरवरी को लौटने को कहा था।'
अधिकारी ने बताया कि खिलाड़ियों की उपलब्धता का मामला अब पीएसएल फ्रेंचाइजी और उनके संबंधित खिलाड़ियों के बीच बातचीत से सुलझेगा।
बीपीएल फ्रेंचाइजी विदेशी टी20 स्टार्स से करार करने में संघर्षरत थे क्योंकि इसके कार्यक्रम की तारीखें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, एसए20 और आईएलटी20 से मेल खा रही थी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बीपीएल में उपलब्धता टूर्नामेंट के लिए बड़ी बात रही। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पीसीबी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज रद्द कर दी।
बीपीएल फ्रेंचाइजी ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ मिलकर अपनी टीमें बनाई और सोचा कि वो 8 से 9 फरवरी तक उपलब्ध होंगे। रंगपुर राइडर्स के एक्जीक्यूटिव निदेशक शानियान तनीम ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से 9 फरवरी तक ठहरने की अनुमति मांगेगे।
शानियान ने कहा, 'हमें पता है कि उन्हें 2 फरवरी तक जाना पड़ सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो जाएंगे क्योंकि अपनी पीएसएल फ्रेंचाइजी से अनुमति लेकर वो यहां 9 फरवरी तक रुकने की अनुमति मांगेंगे।'
मौजूदा बीपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी
ढाका डोमिनेटर्स : शान मसूद, अहमद शहजाद और सलमान इरशाद।
चट्टोग्राम चैलेंजर्स : उस्मान खान और ख्वाजा नफाय।
फॉर्च्यून बरिशाल : इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद वसीम जूनियर और हैदर अली।
खुलना टाइगर्स : वहाब रियाज, आजम खान और अमाद बट।
सिलहट स्ट्राइकर्स : मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हैरिस और इमाद वसीम।
कोमिला विक्टोरियंस : मोहम्मद रिजवान, हसन अली, खुशदिल शाह, अबरार अहमद और नसीम शाह।
रंगपुर राइडर्स : शोएब मलिक, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज।