CPL 2021 (BR vs SLK) का 28वां मुकाबला Barbados Royals और St Lucia Kings के बीच 12 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स में होने वाला है।
Barbados Royals की नजर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करने पर होगी, क्योंकि उनके लिए यह टूर्नामेंट बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। दूसरी तरफ St Lucia Kings इस मैच को जीतते हुए अंक तालिका में अपनी स्थिति को काफी हद तक मजबूत करना चाहेंगे।
BR vs SLK के बीच CPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Barbados Royals
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, हेडन वॉल्श, जेसन होल्डर, ग्लेन फिलिप्स, थिसारा परेरा, नईम यंग, जोशुआ बिशप, जेक लिनटॉट और मोहम्मद आमिर।
St Lucia Kings
फाफ डू प्लेसी, आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेज, टिम डेविड, डेविड वीसे, वहाब रियाज, मार्क देयाल, अल्जारी जोसेफ, जीवर रॉयल, कीमो पॉल और कदीम एलीने।
मैच डिटल
मैच - Barbados Royals vs St Lucia Kings
तारीख - 12 सितंबर 2021, 7:30 PM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
सेंट किट्स में अच्छा विकेट मिलने की संभावना है, जिसमें गेंदबाजों के लिए भी काफी मदद रहेगी। बल्ले पर गेंद अच्छे से आ सकती है, लेकिन बड़ा खतरा एक बार फिर स्पिनर्स बन सकते हैं। 150-160 का स्कोर यहां अच्छा माना जा सकता है। टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।
BR vs SLK के बीच CPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: आंद्रे फ्लेचर, फाफ डू प्लेसी, टिम डेविड, ग्लेन फिलिप्स, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जेक लिनटॉट और जीवर रॉयल।
कप्तान - आंद्रे फ्लेचर, उपकप्तान - ग्लेन फिलिप्स
Fantasy Suggestion #2: आंद्रे फ्लेचर, फाफ डू प्लेसी, टिम डेविड, ग्लेन फिलिप्स, जॉनसन चार्ल्स, डेविड वीसे, जेसन होल्डर, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, जेक लिनटॉट और जीवर रॉयल।
कप्तान - ग्लेन फिलिप्स, उपकप्तान - डेविड वीसे