पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रलियाई टीम का फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। हैडिन को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फील्डिंग कोच ग्रेग ब्लेवेट के स्थान पर चुना गया है। ब्रैड हैडिन ने इस पद पर चुने जाने के बाद कहा, "मैं टीम के युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हूँ।" उन्होंने फील्डिंग विभाग को ऑस्ट्रेलिया टीम का अहम अंग बताया है। हैडिन का कार्य और जिम्मेदारी नए खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की फील्डिंग सीखाना होगा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए फील्डिंग की महत्वता बताते हुए हैडिन ने कहा कि मैं एंड्रू सायमंड्स और रिकी पोंटिंग जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों की उम्दा फील्डिंग देखते हुए बड़ा हुआ हूँ। इन खिलाड़ियों ने विश्व में ऑस्ट्रेलिया को फील्डिंग विभाग में सबसे ऊपर रखा था और मैं भी उन्हीं से सीखते हुए अब अपने कार्य को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करूँगा। हैडिन ने आगे कहा कि जब टीम की फील्डिंग मैदान पर सही नहीं होती है, तो कुछ ख़िलाड़ी उन गलतियों पर ध्यान नहीं देते हैं और इसी वजह से टीम में अलग तरह का माहौल बन जाता है। ब्रैड हैडिन ऑस्ट्रेलिया के महानतम विकेटकीपरों में से एक थे, उन्होंने 66 टेस्ट में 262 कैच और 8 स्टंपिंग किये तो वहीं 126 वनडे मैचों में 170 कैच के साथ 11 स्टंपिंग उनके नाम है। हैडिन ने न्यू साउथ वेल्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और अंडर-17 टीम के साथ भी कोचिंग स्टाफ में काम किया है। ग्रेग ब्लेवेट अपने इस कार्य से आराम लेना चाहते थे और साथ ही उनका कहना है कि वह आने वाले समय में साउथ ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट एसोसिएशन, अपने घरेलू राज्य की टीम के साथ काम करना चाहते हैं। ब्रैड हैडिन के लिए फील्डिंग कोच के पद की पहली परीक्षा बांग्लादेश दौरे की टेस्ट सीरीज में होगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हैडिन को 2019 तक ऑस्ट्रेलिया का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच डैरेन लेहमन के साथ ब्रैड हैडिन अपने कार्य की शुरुआत करेंगे।