Create

आईपीएल 2018 में पूर्व ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ब्रैड हॉज किंग्स XI पंजाब के मुख्य कोच होंगे

Rahul

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रैड हॉज को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में किंग्स XI पंजाब टीम के कोच के रूप में चुना गया है। इस खबर की पुष्टि टीम मैनेजमेंट ने एक निजी अख़बार को सूचना देते हुए की। पंजाब टीम के लिए ब्रैड हॉज मुख्य कोच के रूप में नजर आयेंगे और वह टीम की सभी प्रकार की रिपोर्ट भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (टीम डायरेक्टर) को देंगे। लोढा समिति के द्वारा बीसीसीआई को दिए गए कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के नियम के अनुसार पंजाब टीम के पिछले सत्र के सपोर्ट स्टाफ भारतीय टीम से जुड़े होने के कारण इस सत्र टीम में नजर नहीं आयेंगे, जिसमें भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, वीडियो एनालिस्ट आशीष तुली और फिजियो पैट्रिक फरहार्ट शामिल थे। ये सभी इस समय भारतीय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में कार्य कर रहे हैं। ब्रैड हॉज के साथ पंजाब टीम के सपोर्ट स्टाफ में दिल्ली रणजी टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मनहास और कर्नाटक के बल्लेबाज जे अरुण कुमार को शामिल किया गया है। ब्रैड हॉज ने कोलकाता नाइटराइडर्स, कोच्ची टस्कर्स केरला और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल के मैचों में एक ख़िलाड़ी के रूप में शिरकत की है। इसके साथ ही उन्होंने पिछले दो सत्र से गुजरात लायंस के कोच के रूप में भी कार्य किया है। किंग्स XI पंजाब ने आईपीएल में सबसे शानदार प्रदर्शन साल 2014 में किया, जब टीम ने फाइनल का सफ़र तय किया और अंत में ख़िताब से एक कदम दूर रह गई थी लेकिन पिछले कुछ सत्रों से टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। एक अनुभवी टी20 ख़िलाड़ी के कोच बनने के साथ ही टीम को आगामी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद रहेगी। ब्रैड हॉज ने टी20 फॉर्मेट की अभी तक 256 पारियों में 37 के औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 7338 रन बनाये हैं।

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment